Gulab jal ke fayde-गुलाब जल के फायदे और उपयोग

gulab jal का प्रयोग प्राचीन काल से ही खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। गुलाब जल या गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग हमारे प्राचीन काल से ही हमारे देश में किया जा रहा है। gulab jal में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं जो हमारे स्किन और बालों के लिए काफी लाभदायक होते हैं।

gulab jal ke fayde हमारे स्किन को हाइड्रेट करके उन्हें स्वस्थ बनाने का काम भी करते हैं। यह त्वचा से तेल को नियंत्रित उसमे ग्लो लाता हैं और हमारा चेहरा काफी निखर जाता है। gulab jal से त्वचा की नमी बरकरार रहती है।

यह दिन भर की थकान व धूल मिटटी साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आंखों में जलन होने पर ठंडक पहुंचाने के लिए गुलाब जल का स्तेमाल किया जा सकता है।

Gulab jal ke fayde
Gulab jal ke fayde

हमारे देश में गुलाब जल का प्रयोग पौराणिक काल से हो रहा है। gulab jal ना सिर्फ हमारे त्वचा के लिए लाभकारी है बल्कि यह हमारे बाल और हमारे दांतो के लिए भी काफी लाभदायक है। आज की आर्टिकल में हम आपको gulab jal ke fayde के बारे में बताने वाले हैं।

आज आपको गुलाब जल से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।

दुनिया भर में गुलाब जल का इस्तेमाल हमारी स्किन की सुंदरता को बनाए रखने के लिए किया जाता है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए बाजार में आपको gulab jal के कई सारे ब्रांड (patanjali gulab jal ke fayde ) दिख जाएंगे।

गुलाब जल इतना ज्यादा फायदेमंद है कि लोग इसका इस्तेमाल रोजाना करते हैं।

गुलाब जल के फायदे (gulab jal ke fayde)

gulab jal  स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल से त्वचा को कई तरह के फायदे होते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं गुलाब जल से होने वाले फायदे।

चेहरे में निखार लाने के लिए गुलाब जल के फायदे (gulab jal ke fayde for skin in hindi)

gulab jal एक नेचुरल एस्ट्रिजेंट के रूप में काम करता है। यह हर तरह के स्किन के लिए टोनर की तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है। हमारी स्किन को क्लीनिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग की जरूरत होती है।

कई लोग इन चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से उनकी स्किन काफी खराब हो जाती है। अगर आप अपने चेहरे का ख्याल रखना चाहते हैं तो अपने चेहरे को धोने के बाद एक रुई से gulab jal लेकर अपना चेहरा पूछ ले, इससे ना सिर्फ आपके खुले पोर्स बंद हो जाएंगे बल्कि आपके मुहासे और रेडनेस की समस्या में भी राहत मिलेगी।

अगर आप gulab jal का नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके चेहरे पर निखार लेकर आता है। गुलाब जल चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल को घटा देता है जिससे आपके चेहरे पर अगर कील मुंहासे और पिंपल की प्रॉब्लम है, उससे भी आपको राहत मिल जाता है।

गुलाब जल के नियमित प्रयोग से आप उन बैक्टीरिया को ग्रो होने से रोक सकते हो जो आपके पिंपल्स का कारण बनते हैं।

अगर कील मुंहासे की वजह से आपके चेहरे पर बहुत सरे दाग है तो gulab jal उसे भी धीरे-धीरे करके खत्म कर देता है। गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन की खूबसूरती को बनाए रखने में काफी कारगर है।

यह आपके स्किन को  रूखी होने नहीं देता। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो घाव को भरने का काम करते हैं। गुलाब जल से चेहरे पर निखार आ जाता है। एक शोध में बताया गया है कि gulab jal की पंखुड़ियों के अर्क में स्किन व्हाइटनिंग गुण होते हैं। इस गुण की वजह से चेहरे की रंगत में काफी निखार आ जाता है।

सनस्क्रीन का काम करता है गुलाब जल (gulab jal ke fayde hindi mein)

gulab jal हमारे त्वचा के लिए काफी लाभदायक है यह सब तो हम जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब जल को आप सनस्क्रीन की तरह काम में ला सकते हैं। दरअसल, gulab jal आपको सनबर्न से बचाने का काम करते हैं।

गुलाब जल काफी ठंडी होती है जो आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाता है। घर से निकलने से पहले अगर आप अपने शरीर पर थोड़ा सा gulab jal  लगा लेते हैं तो धूप का असर आपके त्वचा पर नहीं होगा,साथ ही ठंडक भी महसूस होगी।

इसके अलावा जब आप शाम को घर वापस लौटते हैं उस समय आप अपने चेहरे और शरीर के खुले हिस्से को गुलाब जल से साफ कर सकते हैं। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में ऐसा करने से आपको गुलाब जल के फायदे मिलेंगे। इससे आपके चेहरे व अन्य हिस्सा साफ सुथरा हो जाएगा साथ ही आपके स्किन को ठंडक भी मिलेगी।

डार्क सर्कल के लिए गुलाब जल के फायदे (gulab jal ke fayde dark eyes)

अगर आप डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हो इसमें भी gulab jal आपकी मदद कर सकता है। आपको बता दूं डार्क सर्किल का कारण होता है- बढ़ता हुआ तनाव, धूल मिट्टी व प्रदूषण जो हमारे चेहरे की हालत खराब कर देते हैं।

अगर आपको रात को नींद भी सही से नहीं आती है तो इससे भी आपके डार्क सर्कल हो सकते हैं। ऐसे में डाक सर्कल को ठीक करने के लिए आप gulab jal को रुई में लेकर, उसे अपनी आंखों पर रखें। इससे ना सिर्फ काले घेरे दूर होंगे बल्कि आंखों की थकान में भी राहत मिलेगी।

बालों के लिए गुलाब जल के फायदे  (gulab jal ke fayde for hair)

अगर आप अपनी बालों की समस्या से परेशान हैं यानी आपके बाल काफी रूखे और डल दिखते हैं तो ऐसे में gulab jal का इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। गुलाब जल के नियमित प्रयोग से आप अपने रूखे और फ़्रीजी बालों को खूबसूरती दे सकते हैं।

gulab jal बालों में अतिरिक्त तेल को साफ करने में मदद करता है जिसके रूखे उलझे और बेजान बालों में नई जान आ जाती है। यह आपकी स्कैल्प को मॉइश्चराइज कर उसे मुलायम बनाता है जिससे आपके बालों की जड़ें काफी ज्यादा मजबूत हो जाती हैं। इन बताए कारण की वजह से गुलाब जल आपके बालों को तेजी से बढ़ने में भी मदद करता है।

दांतो के लिए गुलाब जल के फायदे (gulab jal ke fayde for toothache)

gulab jal ना सिर्फ आपके चेहरे के लिए फायदेमंद है बल्कि यह आपके दातों के लिए भी काफी लाभदायक है। हर तरह के दांत की समस्या को गुलाब जल की मदद से ठीक किया जा सकता है।

यह ना सिर्फ आपकी दांतो को मजबूत बनाता है बल्कि उस में होने वाली सूजन और मसूड़ों की समस्या से भी आप को राहत दिलाता है। इसके अलावा अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो gulab jal के नियमित इस्तेमाल से आपकी सांसे भी काफी ताजा हो जाएगी।

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको gulab jal ke fayde के बारे में बताया। आज के आर्टिकल में आपको गुलाब जल के कई फायदे आपको पता चल गए होंगे। अगर आपको आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

More intresting Articles

सफेद मूसली के फायदे और नुकसान

मोटापा कम करने के लिए घरेलू उपाय

Poha banane ki recipe

Biryani Banane ki recipe

Leave a Comment